प्रोफेशनल रैसलिंग या फिर यूं कहें कि WWE एक खतरनाक बिजनेस है। भले ही यहां कभी काम स्क्रिप्ट के हिसाब से हों, लेकिन चोट किए कराए काम का कबाड़ा कर सकती है। रैसलरों को किसी भी वक्त चोट लग सकती है, जिस कारण वो हफ्ते से लेकर कई महीनों तक बाहर हो जाते हैं। WWE में हर साल कई सारे सुपरस्टार्स चोटिल हो जाते हैं। द शील्ड का पिछले साल हुआ रीयूनियन इस बात का बड़ा उदाहरण है। पहले रोमन रेंस की बीमारी और बाद में डीन एम्ब्रोज़ के हाथ में लगी चोट से WWE के बड़े प्लान पर पानी फिर गया। WWE के कई सारे सुपरस्टार्स फिलहाल चोटिल हैं और उनका रैसलमेनिया में नजर आना मुश्किल लग रहा है। आइए वीडियो के जरिए नजर डालते हैं कि फिलहाल कौन-कौन से सुपरस्टार्स चोटिल हैं:
Edited by Staff Editor