2. ल्यूक हार्पर और सिंडी सिन
ल्यूक हार्पर जब इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करते थे, तो उन्हें ब्रॉडी ली के नाम से जाना जाता था, लेकिन जब WWE में उन्होंने एंट्री की, तो कंपनी ने उनका नाम दोबारा ल्यूक हार्पर रखा। जनवरी, 2012 में उनके बेटे का जन्म हुआ था, जिसके बाद ल्यूक ने उसका नाम रखा, जोकि हार्पर की वाइफ को बहुत पसंद आया। हार्पर को जब पता लगा कि उनकी वाइफ की डिलीवरी दिसंबर महीने में ही होने वाली है तो, उन्हें कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी दौरे को छोड़कर घर चले गए। हालांकि अभी हार्पर ने दूसरे बच्चे का कोई नाम नहीं सोचा है।
Edited by Staff Editor