4. अपोलो क्रूस और लिंडा उहा
2015 में WWE में आने के बाद अपोलो क्रूज़ ने NXT में अपनी शुरुआत की, लेकिन लगता है कि रैलसमेनिया से रॉ में प्रमोशन होने के बाद से वो मेन रोस्टर में अपना प्रदर्शन अच्छा नहीं दिखा रहे। हालांकि कई साल से टाइटस ब्रैंड का हिस्सा होने के रूप में वो काफी एंजॉय कर रहे हैं, उनकी वाइफ ने बताया था कि दोनों ही एक बच्चे की अपेक्षा कर रहे हैं। इसके बाद 22 जून, 2017 में उन्होंने अपनी बेटी सेड सोफिया को जन्म दिया और बाकी सभी रैसलर्स की तरह उनको भी WWE से बाहर अपने बच्चे के साथ टाइम बिताने के लिए भेज दिया गया।
Edited by Staff Editor