5. वैसले ब्लेक और सारा ली
सारा ली WWE नेटवर्क के 2015 में खत्म हुए शो टफ इनफ की विनर रह चुकी हैं। वहीं उन्होंने WWE के साथ एक साल की डेवलपमेंट डील की थी, जिसमें वो विजेता रहीं। वहीं उन्होंने बताया कि वो वेसले ब्लैक के साथ बेबी की अपेक्षा कर रही हैं, जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर, 2016 में अपना कॉन्ट्रेक्ट से रिया कर दिया गया था। NXT में ब्लैक को टैग टीम में बड्डी मर्फी और एलेक्सा ब्लिस के साथ काफी जाना जाता था, जहां वो पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन थे। लेकिन इस ब्रेंड में वो काफी समय से दिखाई नहीं दिए। इन दोनों ने 10 मई, 2017 को अपनी पहली बेबी पाइपर के बारे में बताया था। लेखक- फिलिप मेरी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor