5 WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच को रिटायर कर सकते हैं

ट्रिपल एच प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े लैजेंड हैं। चौदह बार वो वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है। रैसलमेनिया के लगातार वो हैडलाइन बने रहते है। रैसलिंग में बिजनेस कैसे किया जाता है उसके वो बेताज बादशाह है। 48 साल की उम्र में भी उनके शरीर का शेप काफी अच्छा है। इस बार रैसलमेनिया में भी उनका शानदार मैच होगा। स्टेफनी मैकमैहन के साथ मिलकर वो कर्ट एंगल और रोंडा राउजी से मुकाबला करेंगे। WWE हमेशा ट्रिपल एच से कुछ ना कुछ चाहता हैं लेकिन अब ट्रिपल एच के रिटायरमेंट के दिन भी नजदीक आ गए हैं। अाइए जानते है पांच WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच को रिटायर कर सकते हैं।

#बॉबी रुड

2016 में बॉबी रूड को WWE में साइन किया गया था। NXT में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की। NXT चैंपियन भी वो रहे। इसके बाद मेन रोस्टर में उन्होंने कदम रखा। स्मैकडाउन में वो यूएस चैंपियन रहे। 54 दिन वो यूएस चैंपियन बने रहे।

वैसे बॉबी रूड को बनाने और मेन रोस्टर में लाने का श्रेय ट्रिपल एच को जाता है। बॉबी रूड पर उन्होंने काफी मेहनत की है। ट्रिपल एच कह चुके है कि वो बॉबी रूड के साथ फाइट करना चाहते है। बॉबी रूड भी ट्रिपल एच को फाइट के लिए छेड़ चुके है। तो उम्मीद है कि अंतिम मैच में रिंग में ट्रिपल एच बॉबी रूड के खिलाफ उतरेंगे।

#कर्ट एंगल

2017 में कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। 2018 में अब वो रोंडा राउजी के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ लड़ेंगे। रॉ के जनरल मैनेजर भी कर्ट एंगल रहे है। कई बार इन दोनों के बीच में गहमागहमी देखने को मिली है। 2000 के टाइम पर भी इनकी दुश्मनी शानदार रही थी। और इसका अंत भी शानदार रहा। फिर से इनकी स्टोरीलाइन यहां चल रही है। दोनों करियर के अंतिम पड़ाव में है। ऐसे में इनके बीच अंतिम मैच काफी प्रभावशाली रहेगा। ट्रिपल एच यहां से अगर रिटायरमेंट भी लेंगे तो उनके करियर का शानदार अंत होगा।

#रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच की दोस्ती और दुश्मनी को कौन भूल सकता हैं? एक एरा में इन दोनों ने फैंस को अपनी तरफ पूरी तरह खींच लिया था। जब दोस्ती थी तो इन्होंने रिंग में जबरदस्त जलवा दिखाया और जब दुश्मनी हुई तो शायद ही इतनी जबरदस्त फ्यूड किसी के बीच रही हो। ट्रिपल एच भी रैंडी ऑर्टन की रिंगक्षमता को मानते है। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में रैंडी के खिलाफ अंतिम बार लड़ने की इच्छा जताई है। रैंडी ऑर्टन अभी WWE में रहेंगे लेकिन अगर उससे पहले ट्रिपल एच के साथ वो मुकाबला करते है तो ये मौका ट्रिपल एच के लिए सबसे अच्छा होगा। ट्रिपल एच चौदह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है और रैंडी ऑर्टन तेरह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है। अब सोचिए जब इनके बीच रिंग में दोबारा मुकाबला होगा।

#केविन ओवंस

2017 में मैकमैहन फैमिली के साथ केविन ओवंस के दुश्मनी हुई। ये काफी अच्छी चली। विंस मैकमैहन को रिंग में केविन ने धरासाई कर दिया था। हैल इन ए सैल में केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन को हराया था। अब अगर कोई बचा है तो वो ट्रिपल एच है। सैमी जेन और केविन ओवंस अभी भी शेन मैकमैहन के पीछे पड़े हुए है। रैसलमेनिया के बाद रॉ में ये अच्छा मौका होगा कि इनका द गेम के साथ दुश्मनी कराई जाए। ट्रिपल एच के साथ मुकाबला बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट रहेगा। केविन ओवंस हील की भूमिका काफी अच्छे से निभाते है। और ट्रिपल एच भी कम नहीं है। ये मुकाबला बिजनेस के लिए भी परफेक्ट रहेगा। और ट्रिपल एच इसके बाद रिटायरमेंट ले सकते है।

#डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन WWE के सबसे महाल टैक्निकल रैसलर माने जाते है। NXT से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। 2016 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था।इंजरी के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा था। लेकिन दो साल बाद रैसलमेनिया 34 के लिए वो फिट हो गए है। ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी पहले काफी लंबी चली और ट्रिपल एच के दिमाग में हमेशा डेनियल ब्रायन रहते है। डेनियल ब्रायन हमेशा ट्रिपल एच पर भारी पड़े है। ट्रिपल एच रिटायरमेंट के करीब है और डेनियल ब्रायन के साथ उनका मुकाबला काफी खास होगा। आज के जमाने में फैंस के सामने डेनियल ब्रायन का नाम काफी ऊंचा हैं। अगर ट्रिपल एच के साथ अंतिम मैच हो तो उनका करियर और उड़ान भर देगा। ट्रिपल एच को इससे अच्छी विदाई नहीं मिल सकती हैं।