ट्रिपल एच प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े लैजेंड हैं। चौदह बार वो वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है। रैसलमेनिया के लगातार वो हैडलाइन बने रहते है। रैसलिंग में बिजनेस कैसे किया जाता है उसके वो बेताज बादशाह है। 48 साल की उम्र में भी उनके शरीर का शेप काफी अच्छा है। इस बार रैसलमेनिया में भी उनका शानदार मैच होगा। स्टेफनी मैकमैहन के साथ मिलकर वो कर्ट एंगल और रोंडा राउजी से मुकाबला करेंगे।
WWE हमेशा ट्रिपल एच से कुछ ना कुछ चाहता हैं लेकिन अब ट्रिपल एच के रिटायरमेंट के दिन भी नजदीक आ गए हैं। अाइए जानते है पांच WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच को रिटायर कर सकते हैं।
#बॉबी रुड
वैसे बॉबी रूड को बनाने और मेन रोस्टर में लाने का श्रेय ट्रिपल एच को जाता है। बॉबी रूड पर उन्होंने काफी मेहनत की है। ट्रिपल एच कह चुके है कि वो बॉबी रूड के साथ फाइट करना चाहते है। बॉबी रूड भी ट्रिपल एच को फाइट के लिए छेड़ चुके है। तो उम्मीद है कि अंतिम मैच में रिंग में ट्रिपल एच बॉबी रूड के खिलाफ उतरेंगे।
1 / 5
NEXT
Published 02 Apr 2018, 13:42 IST