#रैंडी ऑर्टन
Ad
रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच की दोस्ती और दुश्मनी को कौन भूल सकता हैं? एक एरा में इन दोनों ने फैंस को अपनी तरफ पूरी तरह खींच लिया था। जब दोस्ती थी तो इन्होंने रिंग में जबरदस्त जलवा दिखाया और जब दुश्मनी हुई तो शायद ही इतनी जबरदस्त फ्यूड किसी के बीच रही हो। ट्रिपल एच भी रैंडी ऑर्टन की रिंगक्षमता को मानते है। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में रैंडी के खिलाफ अंतिम बार लड़ने की इच्छा जताई है। रैंडी ऑर्टन अभी WWE में रहेंगे लेकिन अगर उससे पहले ट्रिपल एच के साथ वो मुकाबला करते है तो ये मौका ट्रिपल एच के लिए सबसे अच्छा होगा। ट्रिपल एच चौदह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है और रैंडी ऑर्टन तेरह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है। अब सोचिए जब इनके बीच रिंग में दोबारा मुकाबला होगा।
Edited by Staff Editor