बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज दोनों के हाल एक जैसे ही हैं। हालांकि बैरन का डैब्यू काफी शानदार रहा था, उनको डैब्यू करते ही आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीती। उसके बाद बैरन की डॉल्फ जिगलर के साथ फाइट हुई। अफवाहों की मानें तो बैरन कोर्बिन थोड़े समय बाद अप्रासंगिक हो जाएंगे ब्रैंड अलग होने का फायाद कोर्बिन को हो सकता है और उन्हें अच्छा पुश मिल सकता है। अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अपर मिडकार्ड में जगह मिल सकती है।
Edited by Staff Editor