#4 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स मौजूदा WWE चैंपियन हैं और क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में वो पूर्व चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने उतरेंगे। नवंबर में स्टाइल्स ने महल को हराकर ख़िताब जीता था और अब जिंदर महल अपने रीमैच का इस्तेमाल कर रहे हैं।
भले ही एजे स्टाइल्स इस समय ब्लू ब्रैंड के चैंपियन हों लेकिन उनका पीपीवी पर आंकड़ा अच्छा नहीं रहा है। उनकी आखिरी जीत अगस्त के महीने में समरस्लैम पर आई थी। वहां उन्होंने केविन ओवंस के खिलाफ अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बचाई थी और फिर हैल इन ए सैल पीपीवी पर ख़िताब बैरन कॉर्बिन के हाथों हार बैठे।
उसके बाद वो रॉ के TLC पीपीवी का हिस्सा बने जहां उन्होंने बीमार पड़े ब्रे वायट की जगह ली और उनकी भिड़ंत फिन बैलर से हुई। इस ड्रीम मैच में बैलर ने जीत दर्ज की।
इसके बाद स्मैकडाउन लाइव शो पर जिंदर महल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद उनकी भिड़ंत सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर से हुई। वहां पर बीस्ट, स्टाइल्स पर हावी रहे। इसलिए अब साल 2018 के शुरुआत के पहले एजे स्टाइल्स अपना ख़िताब बचाते हुए नए साल में कदम रखना चाहेंगे।