#3 रूसेव और एडन इंग्लिश
यहां पर रूसेव और एडन इंग्लिश का नाम देखकर कइयों को हैरानी हो रही होगी। रूसेव की आखिरी जीत पिछले साल दिसंबर में रोडब्लॉक पर हुई थी। वहां उन्होंने बिग कैस को हराया था।
वहीं एडन इंग्लिश का भी यही हाल है जिन्हें स्मैकडाउन रोस्टर में ड्राफ्ट किये जाने के बाद एकमात्र मैच में जीत दर्ज की है। जुलाई में हुए बैटलग्राउंड पीपीवी के किक ऑफ शो में इंग्लिश की जीत हुई थी।
क्लैश ऑफ चैंपियंस पर इंग्लिश और रूसेव वाइल्डकार्ड होंगे और उनकी जीत पर ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए। WWE ऐसा चांस उठा सकती है।
Edited by Staff Editor