#2. शिंस्के नाकामुरा
द आर्टिस्ट, शिंस्के नाकामुरा ख़िताब की रेस से बाहर हो चुके हैं। आने वाले पे पर व्यू में वो रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर केविन ओवंस और सैमी जेन से लड़ेंगे। शेन मैकमैहन इस मैच के गेस्ट रेफरी होंगे।
रैसलमेनिया के बाद नाकामुरा ने स्मैकडाउन में डेब्यू किया और उन्हें कंपनी का बड़ा स्टार समझा जाने लगा। लेकिन ऐसा लगता है समय के बाद नाकामुरा अपनी चमक खोते जा रहे हैं। नाकामुरा की पीपीवी पर आखिरी जीत जुलाई के महीने में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ आई थी।
उसके बाद नाकामुरा समरस्लैम और हैल इन ए सैल पर जिंदर महल के हाथों हार चख चुके हैं तो वहीं सर्वाइवर सीरीज पर हुए ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में नाकामुरा सबसे पहले एलिमिनेट हुए थे। इसलिए आने वाले पीपीवी में नाकामुरा को जीत बहुत बड़ी बात होगी।
Edited by Staff Editor