#1 डॉल्फ ज़िगलर
पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर सभी को हैरान करते हुए बैरन कॉर्बिन और बॉबी रुड के खिलाफ होने वाले US टाइटल मैच में डॉल्फ ज़िगलर को भी शामिल किया गया। ज़िगलर ने शो में कुछ खास नहीं किया है। पिछले महीने बॉबी रुड के हाथों उनकी हार हुई थी।
डॉल्फ ज़िगलर ऐसे स्टार हैं जिनका करियर ढ़लान की ओर है। उनकी PPV पर आखिरी जीत 9 अक्टूबर 2016 को नो मर्सी पर आई थी। हाल ही के पीपीवी में ज़िगलर को शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रुड ने हराया है।
अगर क्लैश ऑफ चैंपियंस पर डॉल्फ ज़िगलर की हार होती है तो वो साल 2017 में सभी पीपीवी हारने वाले एकमात्र स्टार बन जाएंगे। ऐसा ही आंकड़ा रुसेव के नाम भी हो सकता है अगर पीपीवी पर उनकी हार हुई। इसके साथ साथ अफवाहें हैं कि डॉल्फ ज़िगलर जल्द ही कंपनी छोड़ सकते हैं।
लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी