# न्यू डे
Ad
सर्वाइवर सीरीज में इस साल का सबसे शानदार मैच होने वाला है शील्ड और न्यू डे के बीच। जितने कम समय में इस मैच को बुक किया गया है, उसके हिसाब से दोनों ही टीमों ने इस मैच को बड़ी मजबूती से प्रमोट किया। हालांकि फैंस को उम्मीद होगी कि तीन साल बाद एक साथ टैग टीम के तौर पर नजर आने वाली शील्ड इस मैच में जीत दर्ज करे, लेकिन न्यू डे की जीत उन्हें दोबारा लय दिला सकती है। आपको बता दें कि न्यू डे आखिरी बार पीपीवी में जीत बैटलग्राउंड में मिली थी, जहां वो स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने थे।
Edited by Staff Editor