5 WWE सुपरस्टार्स जो TNA में असफल रहे

बुकर टी का समय TNA में यादगार नहीं रहा, हर चमकदार चीज़ सोना नहीं होती हैं कुछ ऐसा ही कहा जा सकता हैं हर उस रैसलर के बारे में जो WWE में चमकता हैं। क्योंकि इतिहास गवाह हैं कि कई रैसलर्स ने WWE से निकलकर TNA में अपना करियर बनाया हैं आज अगर कुछ TNA के बारे में कहा जाये तो वह यह हैं कि TNA ने शुरू से ही WWE टैलेंट को सपोर्ट किया हैं। शुरुआत से ही TNA की खासियत रही हैं कि वह अपने पे-पर-व्यू को किसी रिलीज़ हुए WWE स्टार की मदद से बेचा करता था रेवन और डी लो ब्राउन ऐसे दो नाम हैं जिनके डेब्यू दिमाग में आते हैं जब हम उन सुपरस्टार के बारे में याद करते हैं जिन्होंने TNA में धमाका मचा दिया था। हालाँकि इस कारण से ही WWE ने 90 दिन का नो कंपीट क्लॉज़ जारी कर दिया था। लेकिन आज भी TNA उन रैसलर्स का स्वागत करता है जिन्हें WWE ने रिलीज़ करदिया हो। इतिहास बताता है कि कई सुपरस्टार ऐसे हैं जो WWE से TNA गए हैं और वहाँ काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है। बॉबी लैश्ली , गेल किम , ब्रूक एडम्स , मैट हार्डी और क्रिस्चियन कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने दूसरी कंपनी से ज्यादा लाभ उठाये हैं। EC3 एक ऐसे पूर्व WWE स्टार जिन्होंने इस कंपनी से खूब फायदे पाए हैं और आज एक टॉप सुपरस्टार हैं। हाल ही में पिछले हफ्ते बाउंड फॉर ग्लोरी में कोडी और ब्रांडी रोड्स ने TNA में अपना सफल डेब्यू किया। मगर अभी TNA इनके भविष्य को लेकर निश्चित नहीं है यह अभी देखने वाली बात है। मगर सफलताओं की कहानी के पीछे होती है कुछ असफलताएं इसके पीछे कारण हो सकता है एक खराब स्टोरीलाइन का या फिर उनके खराब समय का कौन है ऐसे WWE स्टार्स जिन्होंने TNA में असफलता का चेहरा देखा है आइये नजर मारते हैं पांच ऐसे रैसलर्स पर: 1 टी जे पर्किन्स manik-1475477572-800 टी जे पर्किन्स आज WWE क्रूजरवेट चैंपियन के रूप में तहलका मचा रहे हैं क्रूजरवेट क्लासिक इस समर की सबसे बेहतरीन चीजो में से एक था कोटा इबुशी और जैक सेबर को कड़ा मुकाबला देकर उन्होंने चैंपियनशिप जीती मगर क्या आपको पता है कि पर्किन्स TNA में X डिवीज़न का एक हिस्सा थे। मानिक के नाम से जाने जाने वाले रैसलर पर्किन्स ने वहाँ दर्शको का बहुत मनोरंजन किया मगर कुछ ख़ास नहीं करपाए लेकिन आज अपने इतने लंबे तजुर्बे का फायदा ले रहे हैं 2 ल्यूक गैलोस doc_crop_north-1475477622-800 ल्यूक अभी अपने करियर का सबसे अच्छा समय बिता रहे हैं NJPW और बुलेट क्लब के गठन की बदौलत मगर यह सफलताओं को पाने से पूर्व गैलोस TNA में ऐसेस एंड एट्स नाम के एक ग्रुप के सदस्य थे। इस संघठन के टूटने के बाद गैलोस ने TNA को अलविदा कहकर बुलेट क्लब नाम के संगठन से जुड़े जो कि उनके करियर की सबसे बड़ी सफलता मानी जाती है और आज इसी वजह से वो WWE में एक बार फिर से कार्ल एंडरसन के साथ द क्लब नामक ग्रुप का हिस्सा है और वहाँ अपना प्रकोप दिखा रहे हैं। 3 बुकर टी 317be6294bbooker-t-1475477673-800 जाहिर सी बात है कि बुकर टी जैसी काबिलियत रखने वाला इंसान TNA में बेशक सफलता प्राप्त करता मगर यह उनका सबसे निराशाजनक दौर रहा TNA ने बुकर टी को प्रसिद्धता बढ़ाने के लिए लाया था मगर ऐसा हुआ नहीं उनके TNA से निकल जाने के बाद WWE ने उन्हें फिर से रखलिया था जहाँ वो WWE पे पर व्यू में एक कमेंटेटर के तौर पर दिखाई देते हैं वे अपना खुद का एक प्रमोशन चला रहे हैं जिसका नाम है "रियलिटी ऑफ़ रैस्लिंग" इतनी बड़ी उपलब्धियां जैसे हॉल ऑफ़ फेम में होना आदि के सामने उनका TNA में बिताया हुआ समय भूलने लायक है। 4 कवाल/लो की low-ki-1475477803-800 लो की को उनकी क्षमताओं के हिसाब से बहुत काम सफलता मिली लो की ने TNA की शुरुआत में सफलता पायी जब वहाँ X डिवीज़न की शुरुआत हुई। लो की एक लोकप्रिय और टैलेंटेड रैसलर थे इसके बावजूद वे कभी X डिवीज़न चैंपियन नहीं बन पाए। TNA ने उनको सीमित करके रख दिया बड़ी शर्म की बात है कि लो की को दोनों ही प्रमोशन में कुछ ख़ास मौके नहीं मिल पाए । WWE में फेल होने के बाद वे फिर TNA लौटे जहा उन्होंने ज्यादा सफलता नहीं प्राप्त की। लो की आज भी कभी कभी रैस्लिंग करते हैं और उन्होंने WWE विडियो गेम 2k सीरीज के लिए भी काम किया है। 5 मैट मॉर्गन matt-morgan-tna-superstar-16-1475477858-800 मैट मॉर्गन में काबिलियत थी मगर कभी उनकी काबिलियत ने कभी उनका साथ नहीं दिया। मैट मॉर्गन ने WWE में अपने समय में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था और अपना लोहा मनवाया था। हालांकि इसका कुछ नतीजा नहीं निकल पाया और 2005 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया मैट मॉर्गन ने 2007 में TNA में एक बड़ा डेब्यू किया जिसकी शुरुआत काफी अच्छी हुई मगर समय के साथ फिर मैट कहीं पीछे रह गए । बावजूद इसके कि उनकी लड़ाई कुछ बड़े नाम जैसे कि कर्ट एंगल , हल्क होगन के साथ हुई मैट मॉर्गन ने TNA में काफी कठिन समय देखा। TNA में अपने सात साल के सफर में मॉर्गन ने फार्च्यून फोर जैसे स्टेबल में हिस्सा लिया और कई बड़ी लड़ाइयों में शामिल हुए वे काफी प्रसिद्ध रहे और दो बार TNA टैग टीम चैंपियन भी बने वे अभी एक बॉडीबिल्डिंग इंडस्ट्री में है और एक रीजनल मैनेजर के तौर पर किसी मेडिकल कंपनी में काम करते हैं।

App download animated image Get the free App now