Ad
जाहिर सी बात है कि बुकर टी जैसी काबिलियत रखने वाला इंसान TNA में बेशक सफलता प्राप्त करता मगर यह उनका सबसे निराशाजनक दौर रहा TNA ने बुकर टी को प्रसिद्धता बढ़ाने के लिए लाया था मगर ऐसा हुआ नहीं उनके TNA से निकल जाने के बाद WWE ने उन्हें फिर से रखलिया था जहाँ वो WWE पे पर व्यू में एक कमेंटेटर के तौर पर दिखाई देते हैं वे अपना खुद का एक प्रमोशन चला रहे हैं जिसका नाम है "रियलिटी ऑफ़ रैस्लिंग" इतनी बड़ी उपलब्धियां जैसे हॉल ऑफ़ फेम में होना आदि के सामने उनका TNA में बिताया हुआ समय भूलने लायक है।
Edited by Staff Editor