मैट मॉर्गन में काबिलियत थी मगर कभी उनकी काबिलियत ने कभी उनका साथ नहीं दिया। मैट मॉर्गन ने WWE में अपने समय में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था और अपना लोहा मनवाया था। हालांकि इसका कुछ नतीजा नहीं निकल पाया और 2005 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया मैट मॉर्गन ने 2007 में TNA में एक बड़ा डेब्यू किया जिसकी शुरुआत काफी अच्छी हुई मगर समय के साथ फिर मैट कहीं पीछे रह गए । बावजूद इसके कि उनकी लड़ाई कुछ बड़े नाम जैसे कि कर्ट एंगल , हल्क होगन के साथ हुई मैट मॉर्गन ने TNA में काफी कठिन समय देखा। TNA में अपने सात साल के सफर में मॉर्गन ने फार्च्यून फोर जैसे स्टेबल में हिस्सा लिया और कई बड़ी लड़ाइयों में शामिल हुए वे काफी प्रसिद्ध रहे और दो बार TNA टैग टीम चैंपियन भी बने वे अभी एक बॉडीबिल्डिंग इंडस्ट्री में है और एक रीजनल मैनेजर के तौर पर किसी मेडिकल कंपनी में काम करते हैं।