5 स्टार्स जिन्होंने सभी मेजर WWE टाइटल्स जीते और 5 जो WWE ग्रैंडस्लैम अपने नाम नहीं कर पाए

74c19-1502042807-800

WWE के इतिहास में अभी तक ऐसा कोई भी सुपरस्टार नहीं हुआ है जो WWE के सभी अवेलेबल टाइटल को जीता हो, क्योंकि ज्यादातर टाइटल्स को WWE ने रिटायर कर दिया है, जिसमें युरोपियन टाइटल, हार्डकोर टाइटल और ECW टाइटल शामिल हैं और कुछ सुपरस्टर्स क्रूज़रवेट टाइटल के लिए भी एलिजिबल नहीं होते। हालांकि WWE के कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सभी मेजर टाइटल्स को अपने नाम किया है, जिसमें WWE टाइटल, यूनिवर्सल टाइटल, यूनाइटेड स्टैट्स चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और टैग टीम टाइटल शामिल हैं। आइए नज़र डालते हैं 5 सुपरस्टार्स पर जिन्होंने सभी मेजर WWE टाइटल्स जीते हैं और 5 जो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएं है...


रैंडी ऑर्टन - नहीं

रैंडी ऑर्टन WWE के साथ 16 साल से जुड़े हुए हैं और ढेर सारे टाइटल्स अपने नाम कर चुके हैं। वाइपर के पास WWE/वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कुल 13 हैं, जिसका मतलब है कि ऑर्टन ने सेकेंडरी टाइटल्स के लिए फाइट नहीं किया है। उन्होंने 2003 में IC चैंपियनशिप भी जीता था और ऐज और ब्रे वायट के साथ उन्होंने टैग टीम टाइटल भी जीता है। लेकिन ऑर्टन के नाम अभी तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नहीं है।

JBL - हां

e2935-1502346819-800

JBL ने WWE के साथ अपने 20 साल के करियर में कुल 7 टाइटल्स जीते हैं। उन्होंने APA का हिस्सा होते हुए तीन बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है और उन्होंने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को भी एक बार जीता है। JBL ने रॉ में हरिकेन को हराकर युरोपियन चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। 2004 में WWE टाइटल भी JBL ने जीता था और रैसलमेनिया 21 में जॉन सीना ने उन्हें हराया था।

ट्रिपल एच - नहीं

48aa0-1502126403-800

ट्रिपल एच शॉन माइकल्स के बाद दूसरे ऐसे स्टार हैं जिन्होंने WWE ग्रैंडस्लैम जीता था। इसमें WWE टाइटल, युरोपियन टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और टैग टीम टाइटल शामिल था। लेकिन ट्रिपल एच ने अभी तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है। ट्रिपल एच एक मेन इवेंट प्लेयर थे, जिसके कारण उन्हें कभी भी US चैंपियनशिप के लिए फाइट करने का मौका नहीं मिला।

एडी गुरेरो - हां

60e31-1502349146-800

अगर 2005 में एडी गुरेरो का स्वर्गवास नहीं होता तो WWE का आखिरी 10 साल पूरी तरह अलग हो सकता था। गुरेरो कंपनी के सबसे पॉपुलर स्टार थे और मेन इवेंट के बड़े रैसलर भी थे। गुरेरो ने अपने पहला टाइटल यूरोपियन चैंपियनशिप क्रिस जेरिको को हराकर जीता था। वह दो बार IC चैंपियन भी बने थे और क्रिस बेन्वा को हराकर उन्होंने US चैंपियनशिप भी जीती थी। वह चार बार के टैग टीम चैंपियन भी थे और ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी जीती थी।

कर्ट एंगल - हां

ded5a-1502127534-800

क्रिस जेरिको को छोड़कर एकलौते ऐसे रैसलर जिन्होंने WWE के सभी फीचर टाइटल्स जीते हैं - वह हैं रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल। एंगल ने सिर्फ तीन साल के अंदर इन सभी टाइटल्स को अपने नाम किया। अपने डेब्यू ईयर में ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल, युरोपियन, और WWF टाइटल जीत लिया था। फिर उन्होंने WCW टाइटल, यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और हार्डकोर टाइटल भी अपने नाम किया। क्रिस बेन्वा के साथ मिलकर वह टैग टीम चैंपियन भी बने।

ऐज - हां

dbf7e-1502128397-800

ऐज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं और उन्हें इस लिस्ट में सभी टाइटल जीतते देखना बिलकुल भी चौंकाने वाला नहीं है। टैग टीम स्पेशलिस्ट के रूप में शुरुआत करने वाले ऐज ने 14 टैग टीम टाइटल्स जीते हैं। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स/ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल छह बार अपने नाम किया है और मनी इन द बैंक से कॅश इन कर WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। उन्होंने फिर 11 बार WWE हैवीवेट टाइटल जीता।

जॉन सीना - नहीं

efd62-1502304552-800

जॉन सीना मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने अभी तक WWE की ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है। 25 टाइटल्स के विजेता सीना के नाम 16 WWE /वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल्स हैं। सीना पांच बार के US चैंपियन भी हैं। इसके अलावा उन्होंने चार बार टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की है और दो बार रॉयल रम्बल के विजेता भी रहे हैं। लेकिन सीना एक मेन इवेंट रैसलर हैं जिसके ववजह से उनके नाम IC टाइटल नहीं है।

द शील्ड - नहीं

93e58-1502305114-800

शील्ड WWE का भविष्य हैं और शील्ड के तीनो मेंबर्स ग्रैंडस्लैम को पूरा करने से महज एक टाइटल दूर हैं। तीनो ही मेंबर्स ने WWE.यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की है लेकिन सेकेंडरी चैंपियनशिप के कारण उनका ग्रैंडस्लैम पूरा नहीं हो पाया है। डीन एम्ब्रोज़ ने US और IC टाइटल्स जीता है लेकिन टैग टीम टाइटल नहीं जीता है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टैग टीम टाइटल्स, US टाइटल जीता है लेकिन IC टाइटल नहीं जीत पाए हैं।

द अंडरटेकर - नहीं

4b804-1502305298-800

WWE के सबसे आइकोनिक रैसलर अंडरटेकर ने भी WWE का ग्रैंडस्लैम पूरा नहीं किया है। टेकर के नाम WWE में 15 टाइटल्स हैं जिसमें सात वर्ल्ड टाइटल्स और टैग टीम टाइटल्स हैं और एक हार्डकोर टाइटल है। लेकिन अंडरटेकर ने कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल या इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल नहीं जीता है। अंडरटेकर शुरू से ही मेन इवेंट के रैसलर रहे हैं जिसके कारण उन्होंने कभी मिड कार्ड मैच नहीं लड़ा है।

डेनियल ब्रायन - हां

1e42d-1502350117-800

तीन बार के WWE चैंपियन और एक बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेनियल ब्रायन के नाम IC टाइटल, US टाइटल और टैग टीम टाइटल भी है। उन्होंने कंपनी में अपने छह सालों में सभी चैंपियनशिप नाम की है। हालांकि इंजरी के चलते उनका करियर जल्दी खत्म हो गया लेकिन वह WWE के सबसे इम्पैक्टफूल रैसलर रहे हैं। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications