कर्ट एंगल - हां
Ad
क्रिस जेरिको को छोड़कर एकलौते ऐसे रैसलर जिन्होंने WWE के सभी फीचर टाइटल्स जीते हैं - वह हैं रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल। एंगल ने सिर्फ तीन साल के अंदर इन सभी टाइटल्स को अपने नाम किया। अपने डेब्यू ईयर में ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल, युरोपियन, और WWF टाइटल जीत लिया था। फिर उन्होंने WCW टाइटल, यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और हार्डकोर टाइटल भी अपने नाम किया। क्रिस बेन्वा के साथ मिलकर वह टैग टीम चैंपियन भी बने।
Edited by Staff Editor