द अंडरटेकर - नहीं
Ad
WWE के सबसे आइकोनिक रैसलर अंडरटेकर ने भी WWE का ग्रैंडस्लैम पूरा नहीं किया है। टेकर के नाम WWE में 15 टाइटल्स हैं जिसमें सात वर्ल्ड टाइटल्स और टैग टीम टाइटल्स हैं और एक हार्डकोर टाइटल है। लेकिन अंडरटेकर ने कभी भी यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल या इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल नहीं जीता है। अंडरटेकर शुरू से ही मेन इवेंट के रैसलर रहे हैं जिसके कारण उन्होंने कभी मिड कार्ड मैच नहीं लड़ा है।
Edited by Staff Editor