WWE के पांच सुपरस्टार्स जिन्हें विलेन बनने की जरूरत है

रैसलिंग में कई बार ऐसा होता है, जब सुपरस्टार्स को अपने नए में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए हील की रूप लेना पड़ता है। सुपरस्टार्स अपने मैच को और भी शानदार बनाने के लिए ये आयडिया अपनाते हैं। दरअसल, WCW में हल्क होगन ने भी NWO के लिए हील का रूप लिया था, ताकि वो स्कॉट और केविन नाश के साथ टीम बना सकें। उन्होंने अपने हल्कमेनिया करेक्टर को त्याग कर WCW की वर्ल्ड में रैसलिंग प्रोडक्ट के तौर पर शुरुआत की थी। लेकिन अगर WWE अपने किसी स्टार को उच्च स्तर पर देखना चाहती है, तो हील से बढ़कर उनके पास कोई और विकल्प नहीं है।


बिग ई

बिग ई WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन परफॉरमर्स में से एक हैं। वहीं न्यू डे के सभी स्टार अपने लुक, इन-रिंग और प्रोमो एबिलिटी की वजह से जाने जाते हैं। दरअसल 32 साल के बिग ई अपना रन काफी बेहतरीन बना सकते हैं, अगर वो न्यू डे की टीम को दोबारा तैयार करले और अपने प्रतियोगी के खिलाफ लड़ने के लिए हील का रूप ले लें। दरअसल अगर उन्हें वाकई में हील का रूप लेना है, तो उन्हे कोफी किंगस्टन और जेवियर वुड्स के खिलाफ लड़ना पड़ेगा। बिग ई और किंगस्टन का सामना एक शानदार मैच लेकर आ सकता है। बिग ई में काबिलियत है कि वो अकेले लड़ सकते हैं।

सैथ रॉलिंस

रैसलमेनिया 31 के बाद WWE चैंपियनशिप के दौरान रॉलिंस ने हील का रूप लिया था। रॉलिंस ने WWE में अपना रोल काफी अच्छी तरह निभाया है, जिसके चलते उन्होंने अथॉरिटी के साथ भी अपना रिलेशन बनाए रख अपने आपको टॉप लेवल पर रखा। लेकिन फेस बनने के बाद भी रॉलिंस का करेक्टर ज्यादा नहीं चमका, उन्हें अभी भी अपने करेक्टर को और बेहतर बनाने की जरूरत हैं, जिसके लिए शायद उन्हें हील का रूप लेना पड़ा।

बॉबी रूड

'द ग्लोरियस वन' ने NXT में अपना नाम हील के रूप में मेन रोस्टर में शामिल होकर बनाया है। रूड ने NXT और TNA में भी अपनी जगह हील के रूप में बनाई। वहीं अगर उनके रोल की बात की जाए, तो वो उनपर बिल्कुल फिट बैठता है। फिलहाल रूड रैसलर से ज्यादा कुछ नहीं है। दरअसल अगर उन्हें NXT की तरह ही उच्च स्तर पर जाना है, तो WWE को उन्हें लैक्स ल्यूगर के स्टाइल और उनकी बॉडी इमेज के रूप में भेजना होगा। लेकिन उनकी ग्लोरियस पॉपुलैरिटी कहीं ना कहीं उनके खिलाफ ही रहती है, लेकिन अगर उन्हें अपने अवतार में वापस आना है और बेहतर पुश पाना है, तो उन्हें हील के रूप में रहना होगा।

जॉन सीना

जॉन सीना ने काफी समय तक हील का रूप लिया हुआ था, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि सीना का हील लेने का रूप निकल चुका है। सीना ने ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है। दरअसल अगर वो हील करेक्टर में आते हैं, तो उसकी वजह से पॉपुलर बेबीफेस का नुकसान हो सकता है। लेकिन सीना हील के रूप में आए, तो वो यंग बेबीफेस टैलेंट को काफी हैल्प कर सकते हैं, जैसे की वो अपनी यंग ऐज में थे।

रोमन रेंस

दरअसल अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस हील का रूप ले सकते हैं। लेकिन इस वक्त शायद उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। रोमन रेंस को भी सीना की तरह ही ऑडियंस से काफी बेहतरीन रिसपॉन्स मिलता है। उनकी इनरिंग परफॉर्मेंस काफी शानदार है। रोमन रेंस के करेक्टर को बेबीफेस की जगह हील के रूप की जरूरत है। लेकिन WWE जॉन सीना की तरह रोमन रेंस को जल्दबाजी में पुश नहीं करना चाहती, उन्हें बिग डॉग को प्रतियोगी के साथ लड़ने के लिए थोड़ा गुस्से वाला बनान होगा, जैसे कि उन्होंने 2002 में अंडरटेकर को बनाया था। लेखक- डैन बैच, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया