इन रैसलर्स के करेक्टर में हील की वजह से काफी बदलाव आ सकते हैं
Advertisement
रैसलिंग में कई बार ऐसा होता है, जब सुपरस्टार्स को अपने नए में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए हील की रूप लेना पड़ता है। सुपरस्टार्स अपने मैच को और भी शानदार बनाने के लिए ये आयडिया अपनाते हैं।
दरअसल, WCW में हल्क होगन ने भी NWO के लिए हील का रूप लिया था, ताकि वो स्कॉट और केविन नाश के साथ टीम बना सकें। उन्होंने अपने हल्कमेनिया करेक्टर को त्याग कर WCW की वर्ल्ड में रैसलिंग प्रोडक्ट के तौर पर शुरुआत की थी। लेकिन अगर WWE अपने किसी स्टार को उच्च स्तर पर देखना चाहती है, तो हील से बढ़कर उनके पास कोई और विकल्प नहीं है।
बिग ई
बिग ई WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन परफॉरमर्स में से एक हैं। वहीं न्यू डे के सभी स्टार अपने लुक, इन-रिंग और प्रोमो एबिलिटी की वजह से जाने जाते हैं। दरअसल 32 साल के बिग ई अपना रन काफी बेहतरीन बना सकते हैं, अगर वो न्यू डे की टीम को दोबारा तैयार करले और अपने प्रतियोगी के खिलाफ लड़ने के लिए हील का रूप ले लें।
दरअसल अगर उन्हें वाकई में हील का रूप लेना है, तो उन्हे कोफी किंगस्टन और जेवियर वुड्स के खिलाफ लड़ना पड़ेगा। बिग ई और किंगस्टन का सामना एक शानदार मैच लेकर आ सकता है। बिग ई में काबिलियत है कि वो अकेले लड़ सकते हैं।