बॉबी रूड
'द ग्लोरियस वन' ने NXT में अपना नाम हील के रूप में मेन रोस्टर में शामिल होकर बनाया है। रूड ने NXT और TNA में भी अपनी जगह हील के रूप में बनाई। वहीं अगर उनके रोल की बात की जाए, तो वो उनपर बिल्कुल फिट बैठता है। फिलहाल रूड रैसलर से ज्यादा कुछ नहीं है। दरअसल अगर उन्हें NXT की तरह ही उच्च स्तर पर जाना है, तो WWE को उन्हें लैक्स ल्यूगर के स्टाइल और उनकी बॉडी इमेज के रूप में भेजना होगा। लेकिन उनकी ग्लोरियस पॉपुलैरिटी कहीं ना कहीं उनके खिलाफ ही रहती है, लेकिन अगर उन्हें अपने अवतार में वापस आना है और बेहतर पुश पाना है, तो उन्हें हील के रूप में रहना होगा।
Edited by Staff Editor