रोमन रेंस
दरअसल अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस हील का रूप ले सकते हैं। लेकिन इस वक्त शायद उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। रोमन रेंस को भी सीना की तरह ही ऑडियंस से काफी बेहतरीन रिसपॉन्स मिलता है। उनकी इनरिंग परफॉर्मेंस काफी शानदार है। रोमन रेंस के करेक्टर को बेबीफेस की जगह हील के रूप की जरूरत है। लेकिन WWE जॉन सीना की तरह रोमन रेंस को जल्दबाजी में पुश नहीं करना चाहती, उन्हें बिग डॉग को प्रतियोगी के साथ लड़ने के लिए थोड़ा गुस्से वाला बनान होगा, जैसे कि उन्होंने 2002 में अंडरटेकर को बनाया था। लेखक- डैन बैच, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor