रॉक वो साल 1999 था। एटीट्यूड एरा उस समय अपने चरम पर था। रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू पर द रॉक और मैनकाइंड को "आई क्विट" मैच के लिए बुक किया गया था। मैच के पहले ही यह बता दिया गया था कि ये हार्डकोर मैच होगा और इसमें मिक फॉली के सिर पर 5 चेयर शॉट्स से हमला किया जाएगा। मैनकाइंड हथकड़ियों में थे और उनपर 11 बार चेयर से हमला किया गया और मैनकाइंड का परिवार रिंगसाइड से ये सबकुछ देख रहा था। "बियॉन्ड मैट नामक डॉक्यूमेंट्री में वे सब रिंगसाइड पर रोते हुए दिखाई दिए। फॉली ने बताया कि इस घटना को लेकर वे द रॉक से खफा थे। हालांकि बाद में द रॉक ने उनसे माफ़ी भी मांग ली। अगली बार आप जनरल मैनेजर मिक फॉली को कुछ गलत करते देखें तो उसका इल्जाम द रॉक को दिया जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor