नाकामुरा NXT स्टार ऑस्टिन एरीज को अनाउंसर के रूप में देखकर आपको भी हैरानी होती होगी? इसके पीछे की वजह है NXT का लाइव इवेंट जिसमें किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल शिंसुके नाकामुरा की एक खतरनाक किक ने एरीज की ऑर्बिटल हड्डी तोड़ दी। इससे एरीज हमेशा के लिए अंधे हो सकते थे। पूर्व MMA के खिलाड़ी नाकामुरा को अपनी स्टाइल बदलने के लिए जाना जाता है। इसके पहले भी शिंसुके ने किंशासा मूव से सामोआ जो का जबड़ा तोड़ा था। एरीज को चोटिल करने के बाद शिंसुके को मालूम नहीं था कि वे चोटिल हुए हैं और फिर उन्होंने एरीज को मैट पर रोल करवाया जिससे एरीज की चोट बढ़ गयी। अगली बार थोड़ी समझदारी किसी रैसलर का करियर बचा सकती है। ऑस्टिन एरीज के पास 205 में चमकने का एक सुनहरा मौका था और खासकर तब जब डिवीज़न को उनके जैसे स्टार्स की ज़रूरत है।