नाईट ऑफ़ चैंपियंस पर सैथ रॉलिन्स के हाथों चोटिल होकर अपना करियर खत्म करने के बाद भी स्टिंग ने रॉलिन्स को इस घटना का दोषी नहीं ठहराया। ऐसा इसलिए था क्योंकि स्टिंग खुद एक समय पर रॉलिन्स की जगह हुआ करते थे। स्टिंग के टॉप रोप ड्राइव की दुर्घटना ने रिक रुड की C-4 और C-5 को ज़ख़्मी कर दिया जिससे उनका करियर किसी काम का नहीं रहा। हालांकि यहां पर स्टिंग की गलती नहीं थी, लेकिन रुड ने स्टिंग पर आरोप लगाएं। वहीं इसके बाद जब स्टिंग और रुड मिले थे दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाएं और फिर उनमें दोस्ती शुरू हो गयी। रिक रूड की मौत तक दोनों अच्छे दोस्त बने रहे। रिक रुड की पत्नी के अनुसार रुड अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में इस चोट से टूट गए। पांच साल बाद ओवरडोज के कारण उनकी मौत हो गयी।
Edited by Staff Editor