पिछले कुछ सालों से खराब फंडिंग और खराब मैनेजमेंट की वजह से इम्पैक्ट रैसलिंग को बहुत नुकसान हुआ है। इस वजह से शो ढलान की ओर बढ़ रही है। खुशी की बात ये है कि पिछले कुछ महीनों से कंपनी अच्छा काम कर रही है और वापसी कर सकती है। हालांकि उन्हें कामयाब होने में समय लगेगा क्योंकि महज एक शो से वो वापस शिखर पर नहीं पहुंच सकते, लेकिन एक बार वो सही राह पर आ गए तो उसे हासिल करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगा। लेकिन TNA को एक कंपनी के रूप में थोड़े अच्छे रैसलर्स की ज़रूरत होगी। ऐसे रैसलर्स जो लोकप्रिय हों और बढ़िया काम करना जानते हों। TNA की ये ज़रूरत विंस मैकमैहन और उनकी कंपनी पूरी कर सकती है। WWE में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनमें काबिलियत की कोई कमी नहीं है, लेकिन मैचों की बुकिंग ऐसी है कि उन्हें मौका नहीं मिलता। ये सभी स्टार्स TNA में जाकर अपना नाम बना सकते हैं। इससे कंपनी और स्टार्स दोनों को फायदा होगा। यहां पर हम ऐसे ही 5 स्टार्स का जिक्र करेंगे जिन्हें WWE से TNA में चले जाना चाहिए: