5 रेसलर्स जिन्हें WWE छोड़ देनी चाहिए

12767378_1272936656066339_91710419_n

आप हीरो की तरह मरते हैं या फिर काफी लंबे समय तक जीवित रहकर खुद को विलेन की तरह देखते हैं। ये कहावत सभी प्रोफेशन फील्ड और रेसलिंग पर खरी बैठती है। इतिहास पर नजर डालने से पता चलता है कि काफी सारे सुपरस्टार्स ऊंचाई से नीचे गिरे हैं क्योंकि वो काफी लंबे समय तक वहीं रुके रहे। ये लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। आज भी WWE रोस्टर में सुपरस्टार्स की एक ऐसी लिस्ट है, जिन्हें WWE छोड़ने के बारे में सोचना चाहिए। हालांकि एक फैन या लेखक होने के नाते हम ये बात नहीं कह सकते क्योंकि ये उन रेंसलरों का निजी मामला है। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 5 रेसलरों पर:

#5 कैमरून

एक मौके पर महिला रेसलर्स की जगह मॉडल्स को लाने पर WWE की खूब आलोचना होती थी। मॉडलिंग पेशे की रेसलरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। कैमरून इसी तरह की समस्या से जूझ रही है। कैमरून को देखकर नहीं लगता है कि उन्हें रिंग में होना चाहिए। वो एक मॉडल और सिंगर ज्यादा नजर आती है। कैमरून पिछले काफी समय से मेन रोस्टर में नहीं आई है लेकिन वो हाल ही में NXT में दिखी थी। डीवाज़ डिवीजन में काफी सारा टैलेंट मौजूद है, जिसकी वजह से कैमरून की लिए अपनी छाप छोड़ना काफी मुश्किल होगा। WWE की बजाय किसी और पेशे में हाथ आजमाने से कैमरून का फायदा हो सकता है।

#4 मार्क हैनरी

12767667_1272936629399675_1345472854_n

मार्क हैनरी एक लेजेंड हैं, इस बात में कोई शक नहीं है। हैनरी WWE में काफी लंबे समय से है। जब वो रिटायरमेंट लेंगे तो उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। मार्क हैनरी की कंपनी में पॉजीशन से वो खुद भी खुश नहीं होगे। उनकी बुकिंग्स में लगातार अनिरंतरता देखने को मिलती है। जिससे हैनरी के लिए काफी मुश्किल हो रही है। WWE फैन्स अब मार्क हैनरी को ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं। उनके लिए सही समय है कि वो कुछ अलग ट्राई करें। हैनरी को रेसलिंग से रिटायर हो जाना चाहिए या फिर इंडिपैंडेंट सर्किट पर ट्राई करना चाहिए।

#3 जैक रायडर

12782417_1272937756066229_456496795_n

जैक रायडर WWE रोस्टर के अंडरयूज्ड टैलेंट हैं। बेशक वो इतने शानदार टैक्नीशियन या हाई फ्लायर नहीं हो, लेकिन उन्हें पता है कि क्राउड को कैसे अपनी ओर खींचना है। जैक का इंटरनेट फैन बेस काफी अच्छा है, जिसको WWE बेकार कर रहा है। अगर जैक कंपनी छोड़कर इंडीपैंडेंट सर्किट पर हाथ आजमाते हैं तो उन्हें रिंग में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। वहां अपनी काबिलियत साबित करने के बाद जैक WWE में फिर से वापिस आ सकते हैं। इथन कार्टर 3 से जैक के प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्टर के साथ ही यही समस्या थी। लेकिन थोड़ा ब्रेक लिया और वो उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। आज वो टीएनए के शानदार रेसलर हैं।

#2 एलैक्स राइली

12782355_1272937739399564_1164748937_n

एलैक्स राइली के हालात भी कुछ जैक जैसे ही है। राइली के पास जैक की तरह फैन बेस नहीं है, लेकिन उनमें काफी टैलेंट है। किसी न किसी कारण की वजह से WWE ने राइली को रिंग से बाहर रखा है। उन्होंने ट्विटर पर फ्री राइली कैंपेन शुरु किया था। चोट के बाद उन्हें NXT में क्वालिटी एयर टाइम मिला लेकिन राइली इससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हैं। इंडीपैंडेंट रेसलिंग प्रोमोशन राइली को दोनों हाथों से लेंगे। अगर वो रेसलिंग ही जारी रखना चाहते हैं तो यहीं उनके लिए सबसे अच्छा होगा।

#1 बिग शो

12767239_1272937722732899_179293100_n

बिग शो के सुनहरे दिन काफी पीछे निकल चुके हैं। काफी सारी बेकार बुकिंग ने बिग शो को मज़ाक बना दिया है। उन्होंने करियर के इस मुकाम पर नए रेसलरों से भिड़ाना उनके लिए सही नहीं है। एक रेसलर जिसने सभी चैंपियनशिप जीती, उसके साथ सही व्यवहार करना चाहिए, जो WWE नहीं कर रही है। मोन्स्टर रेसलरों के दिन पीछे निकल गए है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बिग शो जैसे रेसलर का मजाक ही बना दिया जाए। बिग शो के पास अब WWE में ज्यादा हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा