#1 बिग शो
Ad
बिग शो के सुनहरे दिन काफी पीछे निकल चुके हैं। काफी सारी बेकार बुकिंग ने बिग शो को मज़ाक बना दिया है। उन्होंने करियर के इस मुकाम पर नए रेसलरों से भिड़ाना उनके लिए सही नहीं है। एक रेसलर जिसने सभी चैंपियनशिप जीती, उसके साथ सही व्यवहार करना चाहिए, जो WWE नहीं कर रही है। मोन्स्टर रेसलरों के दिन पीछे निकल गए है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बिग शो जैसे रेसलर का मजाक ही बना दिया जाए। बिग शो के पास अब WWE में ज्यादा हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor