5 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के लिए तैयार नहीं थे

WWE में कुछ गिने-चुने सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर एक सुपरस्टार अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप रन के पूरी तरह से तैयार होता है। WWE कभी-कभी जल्दबाजी में सुपरस्टार्स को टाइटल जितवा देती हैं, लेकिन बाद में उसके काफी नुकसान उठाने पड़ते हैं।

यहां पांच ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो अपने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयार नहीं थे :

शेमस

जब शेमस ने पहली बार WWE में दस्तक दी, यह साफ हो गया था कि वह आने वाले दिनों में काफी लोकप्रिय होने वाले हैं। उनमें एक सफल प्रो रैसलर बनने के सारे गुण मौजूद थे।

जब 2009 के अंत में उन्हें WWE चैंपियनशिप पिक्चर में डाला गया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे लेकिन TCL 2009 में हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि एक नये चेहरे को WWE के शीर्ष पर देखना काफी दिलचस्प था लेकिन हमें लगता है कि शेमस खुद को इस भूमिका में ढ़ालने में नाकाम रहे।

ज़िदर महल

पिछले एक साल में ज़िदर महल के बारे में काफी कुछ कहा और लिखा जा चुका है। इसीलिए हम जो कहने जा रहे हैं वह बहुत सारे लोगों को घिसा-पिटा लग सकता हैं।

द मॉडर्न डे महाराजा की WWE के शीर्ष तक की चढ़ाई काफी तेज और अप्रत्याशित थी। एक बेहतरीन लुक वाला रैसलर होने के बाबजूद उनके कैरेक्टर के विकास को देखते हुए उन्हें एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में डाला ही नहीं जाना चाहिए था, जीतना तो दूर की बात है। लेकिन आखिरकार उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती और हालांकि बहुत सारे लोग इस रन को पसंद नहीं करते लेकिन वह एक चैंपियन की तरह लगते थे। दुःख इस बात का है कि इस स्थिति में अपने आप सिद्ध करने के लिए उनके अंदर कोई गुण नहीं था।

# 3 रैंडी आॅर्टन

रैंडी आॅर्टन एक मल्टी टाइम वर्ल्ड चैंपियन हैं, वह रैसलिंग जगत के एक दिग्गज है और WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय और कामयाब सुपरस्टार्स में से एक हैं।

लेकिन जब समरस्लैम 2004 में आॅर्टन को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया गया, तो इसमें जल्दबाजी साफ दिखाई दे रही थी। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को ऑर्टन के फेस टर्न के लिए महज एक सहारे के रूप में इस्तेमाल किया गया और ऑर्टन को वर्ल्ड चैंपियन इसीलिए बनाया गया ताकि ट्रिपल एच बिना क्रिस बैन्वा को हराए जल्द से जल्द वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत सकें।

डीन एम्ब्रोज़

डीन एम्ब्रोज़ के करियर में कई बार वह एक मेन इवेंट सुपरस्टार की तरह लगे लेकिन किसी कारणवश WWE इन मौकों को सही समय पर भुनाने में नाकाम रही।

Money in the Bank 2016 में एम्ब्रोज़ आखिरकार WWE चैंपियन बनें, तो वह एक यादगार लम्हा और बेहतरीन कैश-इन था लेकिन कुछ सही नहीं लग रहा था। एम्ब्रोज़ का पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप रन काफी ठंडा रहा लेकिन हमें उम्मीद है कि एक बेहतरीन हील चैंपियन बनकर हमारे मत को ग़लत साबित करेंगे।

रोमन रेंस

हम इस विचार में दृढ़ विश्वास रखते हैं कि एक दिन रोमन रेंस लगातार मेन इवेंट्स में हिस्सा ले सकने लायक रैसलर जरूर बनेंगे, उन्हें बस कुछ बदलाव करने की जरूरत है। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में हारने के लगभग दस महीने बाद, नवंबर 2015 में रोमन रेंस ने अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती।

लेकिन यह जीत शेमस के कैश-इन और चैंपियनशिप जीत के कहानी का हिस्सा था और हालांकि कुछ हफ्तों बाद रॉ पर रेंस की चैंपियनशिप जीत हमें काफी अच्छी लगी, उनके पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं बना।

लेखक - हैरी कैटल , अनुवादक - संजय दत्ता

App download animated image Get the free App now