# 3 रैंडी आॅर्टन
रैंडी आॅर्टन एक मल्टी टाइम वर्ल्ड चैंपियन हैं, वह रैसलिंग जगत के एक दिग्गज है और WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय और कामयाब सुपरस्टार्स में से एक हैं।
लेकिन जब समरस्लैम 2004 में आॅर्टन को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया गया, तो इसमें जल्दबाजी साफ दिखाई दे रही थी। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को ऑर्टन के फेस टर्न के लिए महज एक सहारे के रूप में इस्तेमाल किया गया और ऑर्टन को वर्ल्ड चैंपियन इसीलिए बनाया गया ताकि ट्रिपल एच बिना क्रिस बैन्वा को हराए जल्द से जल्द वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत सकें।
Edited by Staff Editor