डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ के करियर में कई बार वह एक मेन इवेंट सुपरस्टार की तरह लगे लेकिन किसी कारणवश WWE इन मौकों को सही समय पर भुनाने में नाकाम रही।
Money in the Bank 2016 में एम्ब्रोज़ आखिरकार WWE चैंपियन बनें, तो वह एक यादगार लम्हा और बेहतरीन कैश-इन था लेकिन कुछ सही नहीं लग रहा था। एम्ब्रोज़ का पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप रन काफी ठंडा रहा लेकिन हमें उम्मीद है कि एक बेहतरीन हील चैंपियन बनकर हमारे मत को ग़लत साबित करेंगे।
Edited by Staff Editor