फिन बैलर
Ad
फिन बैलर मंडे नाइट रॉ पर चमकने के हकदार हैं, इसके अलावा कभी भी जाने के हकदार नहीं है। अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर जाने के बाद वह किसी भी हालत में इसे नहीं छोड़ेंगे। लगातार रात में सैथ रॉलिंस और रोमन रेस को पिन देने वाले वह अकेले रैसलर हैं। बैलर ने कंपनी में एक टॉप गाए के रुप में अपनी जगह बनाई है इसलिए उन्हें रॉ पर ही छोड़ना बेहतर होगा। हमें लगता है कि उन्हें बस मंडे नाइट पर वापसी करनी चाहिए, यह सही तर्क होगा ना, कि उन्हें स्मैकडाउन में भेजना कोई समझदारी होगी।
Edited by Staff Editor