2018 का रॉयल रंबल अब ज़्यादा दूर नहीं है और इसकी वजह से ये कयास भी लग रहे हैं कि WWE और रॉ अपने इस अगले शो के लिए तैयारी पूरी कर चुका है। एक तरफ जहां स्मैकडाउन के लिए क्लैश ऑफ चैंपियंस अब भी एक बचा हुआ पे-पर-व्यू है, जिसके बाद उनके शो की स्थिति साफ होगी तो वहीं इस साल ज़्यादातर रैसलर्स सिर्फ खानापूर्ति के लिए होंगे, क्योंकि इस मैच का विजेता निर्धारित है, जो रैसलमेनिया पर जा के टाइटल के लिए लड़ेगा। आज हम आपको बताते हैं उन 5 रैसलर्स के बारे में जो खानापूर्ति के लिए इस्तेमाल होंगे। #5 टाई डिलिंजर 2017 के रॉयल रंबल में 10 नंबर पर आकर अपना मेन रॉस्टर डेब्यू करने वाले डिलिंजर इस साल भी इसी नम्बर पर आएंगे और ये काफी मुमकिन है कि वो बस आकर बाहर हो जाएंगे। इस साल ब्रॉन स्ट्रोमन एक बेहद शक्तिशाली रैसलर के रूप में उभर कर आए हैं, और उन्हें रिंग में अपनी शक्ति प्रदर्शन के लिए कई रैसलर चाहिए, जिनमें से एक होंगे डिलिंजर। #4 अपोलो क्रूज़ अब टाइटस ओ नील, क्रूज़ और अकीरा में से किसी एक को चुनना हो तो कोई भी क्रूज़ को ही चुनेगा। इनका मेन रॉस्टर पर कोई इस्तेमाल नहीं है, तो ये अच्छा रहेगा अगर इन्हें इस मैच में डाल दिया जाए, जहां ये आएंगे, और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे, लेकिन जो कमाल वो NXT पर कर सके थे उसे दोहरा पाना संभव नहीं है। इसकी जगह पर वो आकर कुछ समय रिंग को देंगे और बस उसके बाद चित हो जाएंगे। #3 कोफी किंग्स्टन कोफी किंग्स्टन ने पिछले कई सालों में कभी भी ये मैच नहीं जीता है, और इस साल भी यही होगा, जिसमें वो आएंगे, थोड़ा धमाल मचाएंगे, और उसके बाद किसी प्रकार से बाहर हो जाएंगे। उनके बाहर जाकर भी बचकर आने वाले किस्से काफी बड़े और ज़बरदस्त होते हैं। उन्होंने पिछले साल रॉयल रंबल में हुनर के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया है, और शायद इस वजह से ही उनके जीतने के मौके काफी कम है, लेकिन उनके आने से मैच में एक आनंद तो आ ही गया है। #2 रुसेव एक समय था जब वो अपने करियर की ऊँचाई पर थे जहां उन्हें कोई हरा ही नहीं सकता था। एक आज का दौर है जहां उन्हें जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने उनके वापस आते ही पे-पर-व्यू पर हराया है। अब दौर ये है कि उन्हें एडन इंग्लिश के साथ रखा जा रहा है, और भले ही वो एक आनंदकारी सैगमेंट होता है, पर रुसेव के साथ जो हो रहा है वो आनंदकारी नहीं है। #1 फिन बैलर एक समय था जब ये लग रहा था कि पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर रॉयल रंबल पर ब्रॉक लैसनर से लड़ेंगे, लेकिन विंस इन दोनों को एक ही रिंग में रखने के खिलाफ हैं। इस बात से ये तो साबित हो जाता है कि वो ये मैच नहीं जीतेंगे, और उनकी जगह कोई स्मैकडाउन का रैसलर ये मैच जीतेगा क्योंकि कम्पनी ने रैसलमेनिया 34 पर रोमन बनाम ब्रॉक लैसनर पर अपनी मुहर लगा दी है। लेखक: फिलिपा मैरी, अनुवादक: अमित शुक्ला