अब टाइटस ओ नील, क्रूज़ और अकीरा में से किसी एक को चुनना हो तो कोई भी क्रूज़ को ही चुनेगा। इनका मेन रॉस्टर पर कोई इस्तेमाल नहीं है, तो ये अच्छा रहेगा अगर इन्हें इस मैच में डाल दिया जाए, जहां ये आएंगे, और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे, लेकिन जो कमाल वो NXT पर कर सके थे उसे दोहरा पाना संभव नहीं है। इसकी जगह पर वो आकर कुछ समय रिंग को देंगे और बस उसके बाद चित हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor