कोफी किंग्स्टन ने पिछले कई सालों में कभी भी ये मैच नहीं जीता है, और इस साल भी यही होगा, जिसमें वो आएंगे, थोड़ा धमाल मचाएंगे, और उसके बाद किसी प्रकार से बाहर हो जाएंगे। उनके बाहर जाकर भी बचकर आने वाले किस्से काफी बड़े और ज़बरदस्त होते हैं। उन्होंने पिछले साल रॉयल रंबल में हुनर के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया है, और शायद इस वजह से ही उनके जीतने के मौके काफी कम है, लेकिन उनके आने से मैच में एक आनंद तो आ ही गया है।
Edited by Staff Editor