क्या आप जानते हैं किस के नाम सबसे ज्यादा हैल इन ए सैल मैच हारने का रिकॉर्ड है?
Advertisement
हैल इन ए सैल ने रैसलिंग प्रसंशकों को बाकी मैचों की तुलना में ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प मौके दिए हैं। मैनकाइंड को सैल के ऊपर से फेंकना और शेन मैकमैहन द्वारा 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना ये सभी बातें हमे और आपको याद है। हमे ये भी याद होगा कि ये कब हुआ।
हैल इन ए सैल मैचेस में द अंडरटेकर के नाम सबसे ज्यादा जीत दर्ज है। उन्होंने 8 बार यहां पर जीत दर्ज की। लेकिन सबसे ज्यादा हार किसके नसीब में रही? ये रहे हैल इन ए सैल पर सबसे ज्यादा मैचेस हारने वाले रैसलर्स।
#1 ट्रिपल एच — 6 जीत, 3 हार
हार से ज्यादा दुगनी जीत दर्ज करने वाले ट्रिपल एच का नाम लिस्ट में शामिल करते हुए अजीब लग रहा है। इसलिए उनके फैंस से हम माफी मानेंगे।
ट्रिपल एच ने हैल इन ए सैल के अंदर खेले 9 मैचों में से छह में जीत दर्ज की है। उन्होंने सिंगल्स मैच में कैक्टस जैक, क्रिस जैरिको, केविन नैश और शॉन माइकल्स को हराया है तो वहीं DX का हिस्सा बनते हुए मैकमैहन - बिग शो और द लैगेसी को मात दी है।
इसके अलावा तीन मौकों पर वो मैच भी हारें हैं। उनकी पहली हार साल 2000 में सिक्स मैन आर्मगेडन में हुई जहां कर्ट एंगल ने द रॉक को पिन करते हुए ख़िताब अपने नाम किया। दूसरी मौका वेंगेणस 2005 का हैं जहां बतिस्ता के खिलाफ ट्रिपल एच की हार हुई और वो WWE वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत सकें। हालांकि इस मैच के बाद दर्शकों ने खड़े होकर हंटर के लिए तालियां बजाई।
उनकी सबसे यादगार हार रैसलमेनिया XXVIII पर द अंडरटेकर के हाथों रही। इसे "ऐंड ऑफ एरा" बैटल कहा गया और इस मैच ने दर्शकों को कई यादगार लम्हें दिए।