#2 रैंडी ऑर्टन — 3 जीत, 3 हार
Ad
जॉन सीना, शेमस और डेनियल ब्रायन को हैल इन ए सैल पर हराने के बाद रैंडी ऑर्टन की इस इवेंट में हार और जीत की संख्या बराबर है। उनकी पहली हार आर्मगेडन 2005 में हुई जहां द अंडरटेकर के खिलाफ पिछले नौ महीनों से चल रहा उनका फिउड खत्म हुआ। रिंगसाइड पर उनके पिता और हॉल ऑफ फेमर, बॉब ऑर्टन भी थे लेकिन दोनों टेकर के टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर का शिकार हुए और ऑर्टन मैच हारें। इसके छह साल बाद 2011 में मार्क हेनरी ने "द वाईपर" को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बचाई। फिर तीन साल बाद सीना ने ऑर्टन को सैल के अंदर हराकर लैसनर के ख़िताब को चुनौती देने वाले नंबर 1 कंटेंडर बने।
Edited by Staff Editor