#4 मिक फोली — 0 जीत, 1 नो कांटेस्ट, 3 हार
Ad
हैल इन ए सैल के बारे में सोचते ही आपके दिमाग मे सबसे पहला नाम मिक फोली का आता है। लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि उनके नाम इन मैचों में सबसे खराब रिकॉर्ड है। 1998 के किंग ऑफ द रिंग में हुई यादगार मैच के लिए मैनकाइंड को जाना जाता है। यहां उनकी भिड़ंत डेडमैन, द अंडरटेकर से हुई थी। यहीं पर मैनकाइंड को सैल के ऊपर से नीचे गिराया गया था। हालांकि ये उनका पहला मैच नहीं था। इसके 13 दिन पहले मंडे नाइट रॉ पर मैनकाइंड का पहला हैल इन ए सैल मैच हुआ जिसमें वो केन के साथ मिलकर अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन से लड़ने गए। इसके बाद फोली के दो और सैल मैचेस हुए जिसमें अगस्त 1998 में केन के खिलाफ मैच नो कांटेस्ट रहा तो 2000 में ट्रिपल एच के हाथों नो वे आउट पर उन्हें हार नसीब हुई।
Edited by Staff Editor