#5 द अंडरटेकर — 8 जीत, 6 हार
Ad
जिस तरह से अंडरटेकर को रैसलमेनिया के लिए याद किया जाता है वैसा ही उनका नाम हैल इन ए सैल के लिए भी काफी मशहूर है। द अंडरटेकर 14 हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा बन चुके हैं, उन्होंने बाकियों से कुल 5 ज्यादा सैल मैचेस लड़े हैं। उसमें उनके नाम आठ जीत, छह हार और अनगिनत यादें जुड़ी हैं। सैल के अंदर मैनकाइंड, केन, बिग बॉस मैन, रैंडी ऑर्टन, एज, सीएम पंक ट्रिपल एच और शेन मैकमैहन को टेकर के तूफान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इन सभी को हराया है। इसके अलावा शॉन माइकल्स, कर्ट एंगल, बतिस्ता, केन और दो बार ब्रॉक लैसनर के हाथों हार मिली है। हैल इन ए सैल पर उनकी आखरी हार साल 2015 में ब्रॉक लैसनर के हाथों हुई। उस मैच को मैच ऑफ द ईयर घोषित किया गया था। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor