4- अपोलो क्रूज vs बिग ई (WWE स्टेयर्स मैच)
अपोलो क्रूज ने बिग ई पर स्टील स्टेप्स से हमला करते हुए WWE में हील टर्न लिया था। हील टर्न लेने के बाद से ही बिग ई ने खुद को एक नए कैरेक्टर में ढाल लिया और अब उनके हाव-भाव से लेकर उनके बातचीत का तरीका भी बिल्कुल बदल चुका है।
अब जबकि, शुरूआत में क्रूज ने बिग ई पर स्टील स्टेप्स से हमला किया था इसलिए WrestleMania 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स के आईसी चैंपियनशिप मैच को स्टील स्टेयर्स मैच बना देना चाहिए। इस स्टिपुलेशन के तहत ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच के दौरान स्टील स्टेप्स का हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
3- अपोलो क्रूज vs बिग ई (WWE स्टील केज मैच)
WWE इतिहास में WrestleMania में केवल एक स्टील केज मैच देखने को मिला है और यह स्टील केज WrestleMania 2 में देखने को मिला था। हालांकि, 35 साल बाद एक बार फिर WrestleMania में मैच कराने का समय आ चुका है।
शोज ऑफ शोज तक बिग ई और अपोलो क्रूज के दुश्मनी के करीब तीन महीनें पूरे हो जाएंगे और अतीत में लंबे समय तक चले कई फ्यूड्स के अंत में स्टील केज मैच देखने को मिले थे। यही कारण है कि WWE क्रूज और बिग ई के फ्यूड को खत्म करने के लिए WrestleMania में स्टील केज मैच का आयोजन कर सकती है।