#3 एलेक्सा ब्लिस और #2 निकी क्रॉस
ब्लिस और क्रॉस की जोड़ी WWE फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आई। स्टोरीलाइन के अनुसार ब्लिस, निकी के लिए एक मेंटॉर का काम कर रही हैं। हालाँकि ये स्टोरीलाइन काफी अजीब लग रही है क्योंकि निकी को इस बिजनेस में आए 10 सालों से भी ज्यादा का समय हो चुका है जबकि ब्लिस का करियर कुछ सालों पहले ही शुरू हुआ है।
स्टॉपिंग ग्राउंड्स ने ब्लिस ने बेली का सामना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए किया था लेकिन इस मैच में उनकी हार हुई। क्रॉस ने अपनी मेंटॉर की मदद करने की कोशिश जरूर की थी, मगर इस वजह से बेली को जीत मिल गईं। दोनों सुपरस्टार्स अपना काम अच्छी तरह से करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
#1 बैरन कॉर्बिन
WWE बैरन कॉर्बिन को काफी पुश कर रही है जबकि फैंस ऐसा होते हुए देख खुश नहीं हैं। WWE यूनिवर्स के अनुसार, रॉ में कॉर्बिन से अच्छे कई रैसलर्स हैं जिन्हें पुश मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। वह हर हफ्ते शो में नजर आ रहे हैं और काफी सारा टेलीविज़न टाइम भी उन्हें मिल रहा है। हालाँकि इससे कॉर्बिन को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है।
रॉलिंस के खिलाफ उनके मैच के दौरान फैंस "बोरिंग" चिल्ला रहे थे और इससे पता लगता है कि कोई भी कॉर्बिन को मेन इवेंट में नहीं देखना चाहता है। पूर्व चैंपियन ने अभी तक एक हील के तौर पर शानदार काम किया है लेकिन अबतक उनका काम एक तरह का ही रहा है। वह एक ही मूव का इस्तेमाल बार-बार करते हैं और इस कारण उनके मुकाबले इतने अच्छे नहीं लगते हैं।