#2 नैविल के साथ काम करना चाहते थे वेड बैरेट
Ad
अगस्त 2016 में गोरिल्ला पोजीशन पॉडकास्ट के साथ इंटरव्यू में वेड बैरेट ने बताया कि कंपनी में उनके आखिरी दो साल के दौरान लगातार ये आइडिया बताया गया।
यहां उनकी एक इच्छा थी कि वो अपने बैड न्यूज़ बैरेट गिमिक की मदद से मुख्य रोस्टर में डेब्यू किये NXT चैंपियन, नैविल के साथ मिलकर काम करें। बचपन मे वेड बैरेट द ब्रिटिश बुलडॉग के फैन थे और नैविल के साथ मिलकर उसे एक बार फिर दोहराना चाहते थे। लेकिन इस आइडिया में कंपनी ने भरोसा नहीं जताया।
Edited by Staff Editor