#1 सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और कैसियस ओहनो मिलकर डेनियल ब्रायन के साथ काम करते
जैसा कि पहले ही जिक्र किया जा चुका है केविन इक ने साल 2017 में एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने उस स्टोरीलाइन का जिक्र किया जिसे WWE के अधिकारियों के सामने पेश किया गया, लेकिन किसी ने उसके लिए हामी नहीं भरी।
उसमे से एक मजेदार स्टोरीलाइन थी कि ECW लेजेंड टॉमी ड्रीमर की साल 2012 में वापसी करते हुए कंपनी के स्काउटिंग डिपार्टमेंट का अध्यक्ष बनाया जाए। फिर रॉ के 1000वें एपिसोड में ड्रीमर अपने साथ FCW स्टार सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और कैसियस ओहनो का बेबीफेस के रूप में डेब्यू करवाते।
उस रात ये तीनों रैसलर्स तीन हील को हारते और फिर ड्रीमर पर टर्न करते। फिर अगले हफ्ते के शो में खुलासा होता कि उन्होंने ड्रीमर की मदद से कंपनी में जगह हासिल की और उनके असली लीडर डेनियल ब्रायन है।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी