Ad
अगर WWE रौंदा रॉउसी को साइन करवाना चाहती है तो उनके लिए नए दर्शकों का बेस बनाना होगा। ऐसे दर्शक जो लगातार WWE नहीं देखते। इसका WWE के पास एक अच्छा लिंक है, निकी बैला। टोटल बेल्लास और टोटल डिवास जैसे शो से उन्होंने हमेशा दर्शकों और स्पोर्ट्स जगत के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। ज़रा सोचिए एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में निकी बैला और उनकी बॉयफ्रेंड जॉन सीना का सामान हो रोंडा राउज़ी और द रॉक से। रिंग में ऐसे चार सेलेब्रिटी मौजूद होंगे जिनकी लोकप्रियता दुनिया भर में है। इस मुकाबले को हॉलीवुड के एंगल से भी देखा जा सकता है और इसलिए यहां पर किसी स्टोरीलाइन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसे देखकर मजा आएगा।
Edited by Staff Editor