रैसलिंग दर्शक जो रॉ देखते हैं (कोई है या सब स्मैकडाउन लाइव की ओर मुड़ गए) वे सब स्टेफ़नी मैकमैहन से ऊब चूके हैं। खासकर उनके द्वारा दूसरे रैसलर को थप्पड़ मारना और उनकी बेइज्जती करना। पुरुष इस बेइज्जती का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि WWE की क्रिएटिव टीम इस तरह की स्टोरीलाइन नहीं बनाएगी। यहां तक की महिला रैसलर्स भी कभी स्टेफ़नी पर हाथ नहीं उठाती। स्टेफ़नी को भी उनके खिलाफ खड़े रहनेवाली एक मजबूत विरोधी की ज़रूरत है और ये काम रोंडा से अच्छा और कौन कर सकती है? रैसलमेनिया 31 के समय उनके बीच जो बात अधूरी रह गयी थी, उसे ये लोग यहां पर पूरा कर सकते हैं। भले ही ये मैच एक तरफा हों, लेकिन इससे दर्शक उत्साहित रहेंगे। ईस मैच का इंतज़ार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं और उम्मीद है कि WWE ने इसकी संभावना पर विचार किया होगा।