#3 मैट हार्डी और एश्ले मॉसरो
Ad
जब बात रिश्तों की आती है तो उसमें मैट हार्डी की किस्मत सबसे खराब है। 2005 में लिटा के साथ ब्रेकअप के बाद रॉ की डीवा एश्ले को डेट करने लगे। मैट और एश्ले ने मिलकर कई इमेजेस शेयर किया और ऐसा दिखाई दे रहा था कि वो दोनों काफी खुश थे। लेकिन फिर WWE ने एश्ले ने स्मैकडाउन पर टैग टीम पॉल लंदन और ब्रायन केंड्रिक को मैनेजर करने भेज दिया। वहां पर एश्ले, लंदन को डेट करने लगी जिसकी वजह से दोनों में दूरियां बढ़ती गयी। हालांकि बाद में एश्ले और लंदन में ब्रेकअप हो गया, लेकिन इससे मैट हार्डी कक कहानी भी टूट गयी।
Edited by Staff Editor