#2 ट्रिपल एच और चायना
Ad
ट्रिपल एच और चायना एक दूसरे को डेट करने लगे थे जब हंटर उन्हें अपना बॉडीगॉर्ड बनाकर WWE में ले आएं और फिर वो उनके साथ DX का हिस्सा बन गयी। दोनों काफी लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे। उसी दौरान ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन एक स्टोरीलाइन का हिस्सा बने और वहां दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद ट्रिपल एच ने चायना से अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया। ये चायना के लिए काफी बुरा रहा क्योंकि न केवल वो अपना बॉयफ्रेंड खोई बल्कि स्टेफ़नी ने अपनी ताकतों का इस्तेमाल करते हुए चायना को कंपनी से निकलवा दिया। चायना इस सदमे से उभर नहीं पाई और वो नशे की आदि हो गयी। इएके अलावा पैसा कमाने के लिए वो एडल्ट फिल्में करने लगी।
Edited by Staff Editor