#1 सीएम पंक और लिटा
Ad
WWE में काम करते समय सीएम पंक अलग अलग मौकों पर कई महिलाओं को डेट किया करते थे। लेकिन उसमें से वो विमेंस चैंपियन लिटा को दो बार डेट कर चुकी थी। जब सीएम पंक और एजे ली स्टोरीलाइन का हिस्सा थे तभी पंक और लिटा दोबारा डेट करने लगे। लिटा ने बताया कि साल 2012 में जब पहली बार उन्होंने पंक को चूमा तो वो समझ गयी कि ये उनके लिए ही हैं। पंक उस समय लिटा को डेट किया करते थे और इसलिए एजे ली कोई चाल नहीं चल पाई। अफवाहें थी कि लिटा के पीठ पीछे दोनों का अफेर शुरू हो गया। इससे बैकस्टेज कई सुपरस्टार्स नाराज़ हो गए। पंक ने WWE 2014 में छोड़ दी। अफवाहें है कि पंक के होने की वजह से लिटा ने वापसी नहीं कि और एक साल बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दी गयी। लेखक: फिलिप, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor