WWE समरस्लैम के 5 अंत जो फैंस को अच्छे नहीं लगे

ऐसा बहुत कम होता है, जब समरस्लैम से फैंस को निराशा हाथ लगी हो, ज़्यादातर मौकों पर समरस्लैम, रैसलमेनिया से बेहतर शो बनकर निकला है और ऐसा ही कुछ इस साल होने की उम्मीद भी है। कागजों पर तो समरस्लैम में जिस तरह के मुक़ाबले है, उसे देखते हुए तो निश्चित ही इस साल यह पे-पर-व्यू एक ब्लॉक बस्टर ही साबित होगा। सैथ रॉलिंस और फिन बैलर पहली WWE यूनिवसर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आएंगे, इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर भी पहली बार एक रिंग में लड़ते नज़र आएंगे। लेकिन कई बार समरस्लैम को जिस तरह खत्म किया गया, उससे फैंस काफी निराश हुए और इस लिस्ट में ऐसे ही कुछ एंडिंग पर नज़र डालेंगे। 1- WWE का WCW पर कब्जा करना(2001) the-rock-vs.-booker-t-1471408405-800 जुलाई 2001 में हुए वन नाइट स्टैंड के बाद एक बात तो साफ हो गई थी कि WWE की वजह से WCW थोड़ा कमजोर हुआ था और उसके बाद जो अगला इवेंट होना था, वो समरस्लैम था। यह पे-पर-व्यू शानदार रहा। कर्ट एंगल, स्टोन कोड स्टीव ऑस्टिन से WWE चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन इस मैच का अंत बेहद ही निराशाजनक तरीके से डिसक्वलिफ़िकेशन से हुआ। हालांकि उस रात मेन इवेंट में भी बहुत कुछ देखने को मिला। साल 2001 के मेन इवेंट में द रॉक ने बुकर टी को हराकर WCW चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके साथ ही WWE का WCW के ऊपर दबदबा भी बड़ा। 2- ब्रुकलिन स्क्रूजॉब (2015) undertaker-wins-4-1471408298-800 2015 समरस्लैम में द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ मुक़ाबला रैसलमेनिया का रिमैच था। यह एक ऐसा मैच था जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित थे और इसका ट्रेलर हमें मंडे नाइट रॉ में भी देखने को मिला था। यह एक शानदार मैच था, खासकर रैसलमेनिया 30 में इनके बीच हुए मुकबाले से तो यह अच्छा ही था। इस मैच में फैंस भी काफी हद तक शामिल रहे और उन्हें भरपूर एक्शन देखने को मिला। हालांकि इस मैच का अंत काफी निराशा वाला रहा, क्योंकि जब ऐसा लग रहा था कि लैसनर ने यह मैच जीत लिया है और बैल भी बज गई थी। उसके बाद अंडरटेकर ने लैसनर को गलत जगह मारा, जिसके बाद मैच में अंडरटेकर ने लैसनर को सबमिशन से हराया। उस रात जो भी हुआ उससे फैंस काफी निराश थे। 3- ट्रिपल एच का गोल्डबर्ग को स्लेज हैमर से मारना(2003) goldberg-vs.-chris-jericho-and-shawn-michaels-1471408499-800 रैसलमेनिया 19 के बाद WWE में अपनी छाप छोडी लेजेंड गोल्डबर्ग ने और उन्होंने पूरे रॉ रोस्टर पर हमला कर दिया। द रॉक और क्रिस जेरिको जैसे सुपरस्टार्स से लड़ने के बाद उनका अगला लक्ष्य था वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बनना। समरस्लैम में ट्रिपल एच के साथ सिंगल्स मुक़ाबले की जगह वो मैच हुआ फैटल 4वें एलिमिनेशन चैम्बर में। उस समय का वो सबसे बेकार चैम्बर मैच था, जिसका अंत और भी खराब तरीके से हुआ। गोल्डबर्ग उस मैच में बहुत ही खतरनाक नज़र आएँ और उन्होंने अपने सामने आने वाले हर सुपरस्टार को पिन कर दिया, अब उनके सामने सिर्फ द गेम ही बचे थे। इस बात में कोई शक नहीं था कि यह मैच गोल्डबर्ग ही जीतेंगे, लेकिन WWE के प्लैन कुछ और ही थे। रिंग साइड के पास खड़े रिक फ्लेयर ने उन्हें स्लेज हैमर दे दिया और उसके बाद उन्होंने गोल्डबर्ग पर हमला किया और उसके बाद उन्होंने उन्हें पिन करकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। गोल्डबर्ग ने उसके बाद अनफॉरगिवन पे-पर-व्यू में चैंपियनशिप अपने नाम करी, लेकिन उसमें समरस्लैम जैसा मजा नहीं था। 4- लेक्स लुगर का टाइटल ना जीतना(1993) yokozuna-vs.-leg-luger-1471408602-800 2003 के समरस्लैम का अंत भी उतना ही निराशाजनक था, जितना की 1993 के पे-पर-व्यू की थी। लेक्स लुगर 1993 में होने वाले समरस्लैम में पूरी तरह से फॉर्म में थे और निश्चित ही वो योकोजुना से WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए भी तैयार थे। योकोजुना को एक खतरनाक चैम्पियन बनाया जाना था, तो उनसे उम्मीद भी थी कि वो ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मैच के दौरान भी करेंगे। हालांकि लुगर ने मैच तो जीता, लेकिन काउंट आउट से, जिससे उन्हें चैंपियनशिप नहीं मिल सकी। वो उस रात चैम्पियन नहीं बने, फिर भी उन्होंने वहाँ सबके साथ सेलिब्रेट किया और क्राउड़ भी उनके साथ था। लेकिन लुगर ने अपनी जिंदगी में कभी भी चैम्पियन नहीं बन सके और इस तरह से समरस्लैम को खत्म करने का कारण समझ में नहीं आया। 5- जॉन सीना बनाम नेक्सस(2010) stf-to-wade-barrett-1471408719-800 WWE फैंस को एंटरटेन करने के लिए बहुत कुछ करती है, लेकिन पिछले कुछ समय से WWE ने काफी ज्यादा गलतियाँ की है, जिसमें से के थी नेक्सस। नेक्सस का डैब्यू 2010 में हुआ और उन्होंने पूरे WWE रोस्टर को आसमान में उठा लिया था, उन्होंने जॉन सीना, मैकमैहन और बाकी सुपरस्टार्स पर हमला किया। समरस्लैम के समय सीना ने नेक्सस के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी टीम तैयार करी, जिसमें डेनियल ब्रायन की वापसी भी शामिल थी। 14 मैन टैग टीम मैच अंत में काफी बोरिंग साबित हुआ। फैंस को उस मैच का अंत अच्छा नहीं लगा। मैच एक समय ऐसा स्तिथि में आ गया था, जहां एक तरह वेड बैरेट और जस्टिन गैब्रियल बचे थे, तो दूसरी तरफ सिर्फ जॉन सीना और ऐसा लग रहा कि सीना आसानी से यह मैच हार जाएंगे। हालांकि सीना ने वापसी करी और पहले गैब्रियल को एलिमिनेट किया और उसके बाद बैरेट को सबमिशन के जरिए हराया। उसके बाद नेक्सस को दोबारा कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया। लेखक- ग्राहम, अनुवादक- मयंक मेहता