4- नाथन जोन्स WWE में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए
पूर्व स्ट्रॉन्गमैन और पावरलिफ्टिंग चैंपियन नाथन जोन्स में एक बेहतरीन WWE सुपरस्टार बनने की क्षमता थी और WWE में डेब्यू के तुरंत बाद ही उन्हें द अंडरटेकर के टीम में शामिल किया गया। यही नहीं, वह WrestleMania में फिनोम के साथ टीम बनाकर बिग शो & ए ट्रेन का सामना करने वाले थे लेकिन बाद में, नाथन को इस मैच से हटाकर इसे हैंडीकैंप मैच बना दिया गया था।
हालांकि, नाथन ने इस मैच के आखिर में एंट्री करते हुए डैडमैन को जीतने में मदद की थी। इसके बाद नाथन को WWE परफॉर्मेंस सेंटर में भेज दिया गया और वापसी के बाद उन्होंने Survivor Series मैच में कम्पीट किया था। हालांकि, नाथन जोन्स कंपनी में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और उन्होंने WWE के व्यस्त शेड्यूल से तंग आकर कंपनी छोड़ दी।
3- कोल्ट कबाना
सालों तक इंडीपेंडेंट सर्किट में अपना नाम बनाने के बाद कोल्ट कबाना ने अगस्त 2008 में WWE में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आपको बता दें, WWE में कोल्ट कबाना को स्कॉटी गोल्डमैन के नाम से जाना जाता था और वह SmackDown में अपने पहले ही मैच में ब्रायन केंड्रिक से हार गए थे।
इस हार के बाद स्कॉटी गोल्डमैन को कंपनी में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और डेब्यू के 6 महीने बाद ही WWE ने फरवरी 2009 में उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। इसके बाद कोल्ट कबाना ने साल 2013 में Reddit पर खुलासा करते हुए कहा कि शुरूआत से ही WWE क्रिएटिव टीम को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।