2- पूर्व UFC स्टार केन वैलासकेज
केन वैलासकेज WWE SmackDown के फॉक्स नेटवर्क पर डेब्यू एपिसोड पर सबसे पहले नजर आए थे और डेब्यू के तुरंत बाद ही उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड की शुरुआत कर ली थी। ऐसा लग रहा था कि केन को WWE में काफी सफलता मिली थी लेकिन वह जल्द ही इंजरी का शिकार हो गए।
यही कारण है कि सऊदी अरब में हुए इवेंट में ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच काफी छोटा मैच देखने को मिला था। ऐसा लग रहा था कि केन और ब्रॉक के बीच रिमैच देखने को मिलेगा लेकिन यह मैच कभी नहीं देखने को मिला। इसके बाद WWE ने कोरोना महामारी के दौरान दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ केन वैलासकेज को भी रिलीज कर दिया था।
1- रॉब ग्रोकोंवस्कि WWE में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए
साल 2019 में प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर के रूप में रिटायरमेंट लेने के बाद रॉब ग्रोंकोव्स्कि WWE में कम्पीट करना चाहते थे। WWE मेनस्ट्रीम सेलिब्रिटी को हमेशा से ही अपने प्रोडक्ट का हिस्सा बनाना चाहती है और आपको बता दें, रॉब साल 2017 में WrestleMania 33 में अपने दोस्त मोजो राउली को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने में मदद कर चुके हैं।
इसके बाद रॉब ने साल 2020 में WWE के साथ आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और वह WrestleMania 36 के गेस्ट भी थे। फैंस रॉब को होस्ट से ज्यादा मैच लड़ते हुए देखना चाहते थे, हालांकि, रॉब को जल्द ही एहसास हो गया है कि WWE सुपरस्टार बनना उनके बस की बात नहीं है और उन्होंने जल्द ही कंपनी छोड़ने का फैसला किया।